हाथरस, उत्तर प्रदेश, : उत्तर प्रदेश सरकार की एक उच्च कोटि की सराहनीय पहल के तहत, हाथरस में पुलिसकर्मियों, विशेषकर महिला आरक्षियों और उनके परिवारों को सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से कई नवनिर्मित सुविधाओं का उद्घाटन किया गया। मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में क्रेच रूम (शिशु गृह), महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर, और चिल्ड्रन पार्क का भव्य लोकार्पण किया गया, साथ ही माधव प्रेक्षा गृह का जीर्णोद्धार भी संपन्न हुआ।
वामा सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका
यह उद्घाटन समारोह अध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती रश्मि रानी (आईपीएस) और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा भव्यता पूर्वक किया गया। ‘वामा सारथी’ पुलिस परिवार के कल्याण के लिए समर्पित एक संगठन है।
कार्यक्रमा का विधिवत शुभारम्भ करने के बाद, अध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती रश्मि रानी और पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने अपने संबोधन में इन पहलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से महिला आरक्षियों को अपने छोटे बच्चों की चिंता किए बिना सरकारी कार्य करने में आसानी होगी। वे अपने बच्चों को क्रेच रूम में छोड़कर निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी का निर्वाह कर सकेंगी। इसके अलावा, चिल्ड्रन पार्क बच्चों के मनोरंजन और शारीरिक विकास में सहायक होगा, वहीं ब्यूटी पार्लर पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं को सौंदर्य और आत्म-देखभाल की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे वे लाभान्वित होंगी।
इस अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा माधव प्रेक्षा गृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए। अपने संबोधन के बाद, अतिथियों ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार, उपाध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती वीना सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकुमार वाजपेयी, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, समस्त थाना प्रभारी, समस्त शाखा प्रभारी, और बड़ी संख्या में पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चे आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती रश्मि रानी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में नवनिर्मित क्रेच रूम (शिशु गृह), महिलाओं के लिए अत्याधुनिक ब्यूटी पार्लर, चिल्ड्रन पार्क और माधव ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया गया।