आगरा: राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस (14 जून) के अवसर पर, आज आगरा कॉलेज, आगरा के वन यूपी बटालियन एनसीसी आर्मी विंग के तत्वावधान में गंगाधर शास्त्री भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सी.के. गौतम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।
प्राचार्य ने सराहा कैडेट्स का योगदान
इस अवसर पर उपस्थित एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. सी.के. गौतम ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी समाज सेवा है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से हम जाने-अनजाने देश के लिए बहुत बड़ा योगदान कर रहे हैं। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी कैडेट्स को अभिनंदन का पात्र बताया।
आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग के कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने सभी कैडेट्स को रक्तदान की शपथ दिलाई, जो उनके सामाजिक दायित्व के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
पोस्टर प्रतियोगिता और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
शिविर के दौरान एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका संचालन डॉ. रीता निगम ने किया। इस नेक पहल में सूबेदार हरिराम यादव, हवलदार हुकुम राठौर, डॉ. त्रिशाला, प्रमोद कुमार सहित यूओ लवकुश, कैडेट विशाल, राजकुमार, मोहित शर्मा, अभिजीत, हृदय शर्मा, हर्षकांत, अनमोल, भारतेंद्र, मोहित चंद्रा, कृष्णा, प्रियंका यादव, संजना, सपना आदि सहित बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित रहे और इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।
यह रक्तदान शिविर न केवल जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराएगा, बल्कि युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता और सामाजिक सेवा की भावना भी पैदा करेगा।