आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा में शुक्रवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के पास एक दो मंजिला इमारत का अगला हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में सड़क पर मौजूद दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मलबे में अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और राहत टीमें तैनात हो गईं।
तेज धमाके के साथ गिरा बिल्डिंग का हिस्सा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिल्डिंग का अगला हिस्सा गिरने से पहले एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद इमारत का अगला हिस्सा अचानक जमीन पर आ गिरा। धमाके और मलबे के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल पर पहुंचे।
सड़क पर चल रहे दो लोग सीधे इसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इमारत के अंदर कितने लोग मौजूद थे या और कितने लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।
राहत एवं बचाव कार्य जारी, क्षेत्र में दहशत
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गईं। मलबा हटाने का कार्य तेजी से जारी है। जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं ताकि यह देखा जा सके कि मलबे के नीचे कोई व्यक्ति दबा तो नहीं है।
घटना के बाद पूरे शाहगंज क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को भी खाली करा लिया गया है। मौके पर तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। बचाव कार्य जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।