आगरा: शनिवार को अर्जुन नगर सिंधी समाज ने राजगुरु श्री सिद्ध ठाकुरनाथ योगेश्वर जी की 58वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक भावपूर्ण जल सेवा प्याऊ का आयोजन किया। सराय ख्वाजा पेट्रोल पंप के समीप स्थित तिरंगा चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में राहगीरों को ठंडे शरबत का वितरण किया गया, जिससे भीषण गर्मी में उन्हें राहत मिली।
गुरु भक्ति और मानव सेवा का अनूठा संगम
यह जल सेवा न केवल राहगीरों को शारीरिक शीतलता प्रदान कर रही थी, बल्कि गुरुओं की कृपा और आशीर्वाद को भी जीवंत कर रही थी। इस पुनीत कार्य में सिंधी समाज के 40 से अधिक लोगों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई, जो उनकी सेवा भावना को दर्शाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सिंधी शक्ति संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सुशील नोतनानी और सुंदर लाल चेतवानी द्वारा दीप प्रज्वलन और गुरुदेव के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। अर्जुन नगर सिंधी समाज विगत कई वर्षों से इस पुण्य परंपरा को पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ निभाता चला आ रहा है। इस पुनीत कार्य की प्रेरणा उन्हें डॉ. श्री शंकरनाथ योगी जी से प्राप्त हुई है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस आयोजन के माध्यम से समाज ने न केवल गुरु भक्ति का परिचय दिया, बल्कि मानव सेवा के आदर्श को भी स्थापित किया। इस अवसर पर सुशील नौतनानी, सुंदर लाल चेतवानी, संजय नोतनानी, मनोज नोतनानी, दिलीप खेमानी, मनोज खेमानी, पुनीत चंदानी, भोजराज खेमानी, हीरा खेमानी, मेघराज चंदानी, दिनेश नोतनानी, बाबू लाल चेतवानी, जितेंद्र बालचंदानी, भारत नोतनानी, दीपक तरुण खेमानी, विक्की खेमानी, साबू चेतवानी, वंश नौतनानी, ओम चंदानी, लक्ष्य, निखिल खेमानी आदि सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बना।

