आगरा : खाद के गड्ढे पर कब्जा कर बने मकान, ग्रामीणों ने उठाई आवाज, अब प्रशासन के एक्शन पर टिकी निगाहें

Jagannath Prasad
2 Min Read
आगरा : खाद के गड्ढे पर कब्जा कर बने मकान, ग्रामीणों ने उठाई आवाज, अब प्रशासन के एक्शन पर टिकी निगाहें

किरावली ।जनपद आगरा के किरावली तहसील क्षेत्र के गांव दूरा में सरकारी भूमि पर वर्षों से चला आ रहा कब्जा अब फिर सुर्खियों में है। मामला है खाद के गड्ढे की जमीन पर अवैध रूप से बने मकानों का, जिसकी शिकायत ग्रामीण लगातार कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक सिर्फ कागजी खानापूर्ति ही होती रही है।

गांव के लोग बताते हैं कि गाटा संख्या 1081 और 1076 राजस्व अभिलेखों में खाद के गड्ढे के रूप में दर्ज है, जिसे हाजीगाजी के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन पिछले दो दशकों से इस सार्वजनिक भूमि पर धीरे-धीरे पक्के मकान बना लिए गए। शिकायतों के बावजूद जांच रिपोर्टें रद्दी की टोकरी में डाल दी जाती रहीं। अब एक बार फिर ग्रामीणों ने इस मुद्दे को उठाया है। दूरा निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह ने उपजिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए खाद के गड्ढों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अब गांव में कूड़ा डालने के लिए कोई स्थान नहीं बचा है, जिससे लोग सड़क किनारे कूड़ा डालने को मजबूर हैं और कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी ने क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को स्थलीय जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।अब देखना यह है कि क्या इस बार प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा या फिर एक बार फिर शिकायतें फाइलों की धूल में दबा दी जाएंगी?ग्रामीणों की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

See also  Partition Didn’t End in 1947, Its Aftershocks Still Shape Bharat Today
See also  फतेहपुर सीकरी के रासा इंटरनेशनल स्कूल में अंतरिक्ष विज्ञान का हुआ जश्न
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement