अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका: 4 की मौत, 12 से ज्यादा मजदूर मलबे में दबे; बचाव कार्य जारी

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
2 Min Read
अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका: 4 की मौत, 12 से ज्यादा मजदूर मलबे में दबे; बचाव कार्य जारी

अमरोहा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार सुबह हुए भीषण धमाके से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 12 से अधिक मजदूर मलबे में दबे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँच गई हैं और बड़े पैमाने पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, अमरोहा के अतरासी गांव के जंगल में संचालित हो रही इस पटाखा फैक्ट्री में अचानक तेज विस्फोट हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि फैक्ट्री की इमारत और टीन शेड ताश के पत्तों की तरह ढह गए और पूरी तरह से जमींदोज हो गए।

See also  कस्बा खेरागढ़ में क्षत्रिय समाज ने विजयदशमी उत्सव पर निकाली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा

धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुँचा। मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती तौर पर पटाखों के निर्माण या भंडारण के दौरान हुई लापरवाही को इसकी वजह माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

See also  किरावली सीएचसी का 91 लाख की लागत से होगा कायाकल्प

 

See also  बल्केश्वर पार्क में धार्मिक आयोजन पर आपत्ति, हिंदूवादी नेता मनोज अग्रवाल ने हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना बताया
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement