सोनीपत, हरियाणा: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ गाँव खांडा से गुजर रही रिलायंस नहर में एक युवती का शव बहता हुआ मिला। पुलिस ने जब शव को नहर से बाहर निकलवाया, तो उसके गले पर धारदार हथियार से गहरे निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पानीपत की मॉडल शीतल के रूप में हुई पहचान
जांच में सामने आया कि मृतका की पहचान पानीपत जिले के गाँव खलीला माजरा की रहने वाली शीतल के रूप में हुई है, जो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बतौर मॉडल काम कर रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनीपत और पानीपत पुलिस मिलकर इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई हैं।
जानकारी के अनुसार, शीतल हाल ही में पानीपत की सतकरतान कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। रविवार (15 जून) को ही उसकी बहन ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया थाने में शीतल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सोमवार (16 जून) को जब नहर से शव मिला, तब पुलिस ने परिवार से संपर्क कर शव की पहचान करवाई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शीतल की गला रेतकर हत्या की गई है।
पुलिस जांच जारी, प्रेम संबंध या रंजिश का एंगल
एसीपी अजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव खरखौदा थाना क्षेत्र की नहर से बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि युवती की पहचान पानीपत की रहने वाली शीतल के रूप में हुई है, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत पहले से ही दर्ज थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है, और हत्या के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, शुरुआती तौर पर यह मामला प्रेम संबंधों या शीतल के पेशे से जुड़ी किसी पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है, लेकिन पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुँची है। सोनीपत पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पानीपत पुलिस के साथ समन्वय कर रही है।
पुलिस शीतल के परिजनों से पूछताछ कर रही है और उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) व लोकेशन हिस्ट्री के माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिरी बार वह किसके संपर्क में थी। चूंकि शीतल हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय थी, इसलिए पुलिस इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।