हाथरस, उत्तर प्रदेश: जनपद हाथरस में बिना पंजीकरण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर चोरी-छिपे धड़ल्ले से संचालित हो रहे स्वीमिंग पूल और जिम संचालकों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने इस संबंध में कड़े तेवर दिखाए हैं और ऐसे संचालकों को जल्द से जल्द पंजीकरण कराने की सख्त हिदायत दी है। तय समय-सीमा के अंदर रजिस्ट्रेशन न कराने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
काशी नरेश यादव ने बताया कि जनहित में इन सुविधाओं का संचालन पूरे मानकों के साथ होना बेहद जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी संचालक इस चेतावनी को नजरअंदाज करेगा, उसके खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बहुत जल्द व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर इन अवैध प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अक्सर मानकों की अनदेखी के कारण स्वीमिंग पूल और जिम में दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती रहती हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले में संचालित सभी खेल सुविधाओं में सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।