उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर आगरा में जोरदार जश्न, कपिल वाजपेई बोले – “भाजपा को AAP हरा सकती है”

Rajesh kumar
3 Min Read
उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर आगरा में जोरदार जश्न, कपिल वाजपेई बोले - "भाजपा को AAP हरा सकती है"

आगरा: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात और पंजाब में हुए उपचुनावों में मिली जीत का जश्न आगरा में धूमधाम से मनाया। महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेंट जॉन्स चौराहे स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

“भाजपा को हराने वाली सिर्फ AAP” – कपिल वाजपेई

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल वाजपेई ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “भाजपा कुछ भी कर ले, लेकिन भाजपा को हराने वाली सिर्फ आम आदमी पार्टी हमेशा वर्चस्व में बनी रहेगी, और आने वाले चुनाव में निश्चित ही आम आदमी पार्टी कई राज्यों में अपनी सरकार बनाएगी।” वाजपेई ने जोर देकर कहा कि गुजरात, जो प्रधानमंत्री का गृह राज्य है, वहां भी आम आदमी पार्टी ने अपनी जीत दर्ज कर दी है। इससे यह साफ हो गया है कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत होगी।

See also  Agra News: न्याय न मिलने पर बुजुर्ग का खौफनाक कदम, दौड़े-दौड़े आए पुलिसवाले

“NDA को दिख गया AAP का दम” – दिलीप बंसल

वहीं, पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने कहा कि “अब एनडीए को दिखाई दे गया है कि भाजपा को आम आदमी पार्टी आने वाले चुनाव में हरा सकती है।” उन्होंने आरोप लगाया कि इसी के चलते भाजपा नई-नई राजनीतिक चालें चल रही है, लेकिन अब जनता बहुत समझदार हो गई है, जिसके चलते भाजपा की कोई भी चाल काम नहीं आएगी।

खुशी में लगे नारे और बजी तालियां

इस दौरान, जीत की खुशी में मिठाइयों का वितरण करते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए और जश्न मनाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप बंसल, कपिल वाजपेई, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, कलुआ राम, मुन्ना भदोरिया, तरुण भार्गव, रवि, गोयल, शफीक भाई, हेमेंद्र सिंघल, शानू कुरैशी, मेंबर सिंह, भीम यादव, शैलेंद्र, गायत्री, सपना गुप्ता, नमिता बाजपेई, प्रबल मित्तल, अयूब भाई, मुरली बाबा, देवेंद्र कुमार, यतीनंदन, रहीस भाई, बिट्टू पंडित, धर्मवीर सिंह, मुकेश सिंह और गोपाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

See also  Agra News: सीडीपीओ पर जांच नहीं ले रही है थमने का नाम

 

See also  Can Bharat Learn From Poland?
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement