झांसी की पाल कॉलोनी में व्यापार ठप: NHAI के अधूरे ब्रिज निर्माण से व्यापारी बेहाल, धूल-मिट्टी और जाम से जूझ रहे लोग

BRAJESH KUMAR GAUTAM
4 Min Read
झांसी की पाल कॉलोनी में व्यापार ठप: NHAI के अधूरे ब्रिज निर्माण से व्यापारी बेहाल, धूल-मिट्टी और जाम से जूझ रहे लोग

झांसी, सुल्तान आब्दी: ग्वालियर रोड स्थित पाल कॉलोनी में चल रहे एनएचएआई (NHAI) द्वारा कराए जा रहे अंडर व ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य ने स्थानीय व्यापारियों और निवासियों का जीवन दूभर कर दिया है। अधूरे और अव्यवस्थित काम के चलते पाल कॉलोनी का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जहाँ रोज़ाना की बिक्री में 50 प्रतिशत से भी ज़्यादा की गिरावट आई है। व्यापारियों का बुरा हाल है और वे रोज़ाना धूल-मिट्टी व कीचड़ का सामना करने को मजबूर हैं।

अव्यवस्थाओं का बोलबाला: धूल, कीचड़ और घंटों का जाम

निर्माण कार्य के चलते क्षेत्र के प्रतिष्ठान प्रतिदिन धूल की चादर ओढ़ रहे हैं, जिससे न केवल दुकानों को बल्कि ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है। बारिश का मौसम शुरू होते ही जमी हुई मिट्टी अब कीचड़ में बदल गई है, जिससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों, दोनों को भारी असुविधा हो रही है। सड़कों पर फिसलकर गिरने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं।

See also  "प्रेम और इश्क" फिल्म का पोस्टर रिलीज: आगरा के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

यात्रियों को भी इस अव्यवस्थित और अधूरे कार्य का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अक्सर लंबे जाम में घंटों फंसे रहना उनकी नियति बन गई है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है।

व्यापारियों की गुहार अनसुनी, आश्वासन सिर्फ दिखावा

पाल कॉलोनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष शकील खान ने बताया कि एनएचएआई द्वारा कराए जा रहे इस ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान क्षेत्रीय व्यापारियों को आ रही समस्याओं के संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों, वन विभाग और निर्माण कार्य कर रही कंपनी को लिखित व मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया गया है।

उन्होंने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों ने सिर्फ समाधान का आश्वासन ही दिया, जबकि निर्माण कंपनी के ठेकेदार अपनी मनमर्जी से ही काम करने की जिद पर अड़े हुए हैं। उन्हें क्षेत्रीय व्यापारियों व आम लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।

See also  मासूम की हत्या: कैबिनेट मंत्री ने घटनास्थल का किया दौरा, दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन

व्यापारियों ने कई बार एनएचएआई कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला। विभाग ने निर्माण कार्य शुरू करने से पहले यह वादा किया था कि पहले दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा ताकि आवागमन बाधित न हो, लेकिन यह वादा खोखला साबित हुआ।

एक विभाग से दूसरे पर टालमटोल: समस्या का समाधान कब?

अधिकारियों और ठेकेदारों की टालमटोल का आलम यह है कि सर्विस रोड बनाने को लेकर कभी वन विभाग, तो कभी बिजली विभाग, और फिर जल संस्थान व नगर निगम पर कार्य करने की बात कहकर समस्या को आसानी से टाल दिया जाता है। इस अव्यवस्थित निर्माण कार्य के चलते कई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर चुके हैं, जबकि कई अन्य कार्य पूर्ण होने का इंतजार कर रहे हैं।

See also  बहराइच में सांसद विकास योजना के दो परियोजनाओं में लाखों का घोटाला, पैक्सपेड अधिशाषी अभियंता पर केस दर्ज

यह बड़ा सवाल है कि आखिर पाल कॉलोनी के इन व्यापारियों और निवासियों की समस्याओं का समाधान कब तक होगा? क्या प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेकर जल्द कोई ठोस कदम उठाएगा?

 

See also  Jhansi News: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुरू हुई निःशुल्क शीतल जल सेवा
Share This Article
2 Comments

Advertisement