संचारी रोगों के प्रति जागरूकता के लिए शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

Danish Khan
2 Min Read
संचारी रोगों के प्रति जागरूकता के लिए शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

जलेसर (एटा): आदर्श इंटर कॉलेज, जलेसर में आज सुबह संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक खास प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जलेसर से आए डॉ. वेदप्रकाश और डॉ. जैन ने विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को संचारी रोगों से बचाव और रोकथाम के बारे में ज़रूरी जानकारी दी.

वर्षा ऋतु में बढ़ जाता है रोगों का खतरा

डॉक्टरों ने बताया कि बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया, हैजा जैसे संचारी रोगों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए, स्कूलों और घरों में साफ-सफाई बनाए रखना बहुत ज़रूरी है. उन्होंने रोज़मर्रा की ज़िंदगी में अपनाई जाने वाली अच्छी आदतों पर भी ज़ोर दिया, जो बीमारियों से बचाव में मददगार होती हैं.

See also  ठग ने महाठग को ही ठग लिया: अखिलेश की तस्वीर पर भाजपा की चुटकी: यूपी में सियासी गर्माहट बढ़ी

शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की भागीदारी

इस प्रशिक्षण सत्र में आदर्श इंटर कॉलेज, जलेसर के प्रधानाचार्य नरायन सिंह, प्रवर लिपिक राजकुमार सिंह, लिपिक पुष्पेंद्र कुमार कुशवाह मौजूद रहे. इनके अलावा, एम.जी.एम. इंटर कॉलेज, जलेसर से डॉ. श्याम बिहारी तिवारी, मुकेश शर्मा (प्रवक्ता) और श्री राजेश कुमार (लिपिक); एस.बी.एस. इंटर कॉलेज, सकरौली से अवधेश कुमार; राजकीय हाई स्कूल, महानमई से हरिनारायण; राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जलेसर से सत्येंद्र कुमार और लालता प्रसाद; और श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जलेसर से वंचित कुलश्रेष्ठ सहित कई शिक्षकगण उपस्थित थे.

जागरूकता फैलाने का लक्ष्य

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के ज़रिए छात्रों और पूरे समुदाय को संचारी रोगों के बारे में जागरूक करना और उनसे बचाव के प्रभावी तरीकों को हर व्यक्ति तक पहुँचाना था. विद्यालय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने की बात कही. यह पहल समाज को स्वस्थ रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

See also  आगरा: मामूली कहासुनी में खूनी संघर्ष, वायरल हुआ मारपीट का वीडियो

 

See also  पद्मश्री कृष्ण कन्हाई की चित्रकारी देख चीफ सेक्रेटरी बोले ’अद्भुत’
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement