आगरा : कागारौल में पुलिस कार्रवाई से नाराज़ व्यापारी, चोरी के आरोपी को बचाने का आरोप, बाजार बंद

Jagannath Prasad
2 Min Read
बाजार बंद कर एकत्रित व्यापारी,और समझते हुए पुलिस के अधिकारी

कागारौल (आगरा)। थाना कागारौल पुलिस की कार्यशैली को लेकर व्यापारियों में भारी रोष देखने को मिला। रविवार सुबह से कस्बे का बाजार पूरी तरह बंद रहा। व्यापारियों ने चोरी के एक मामले में पुलिस पर आरोपी को बचाने और लीपापोती करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपियों पर कार्रवाई के आदेश न होने तक व्यापारी बाजार बंद रखने की सख्त चेतावनी दे रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 जून 2025 को साहब सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी कागारौल बस स्टैंड के सामने,ने निजी बस से डीजल चोरी की शिकायत थाना कागारौल में दर्ज कराई थी। शिकायत में प्रत्यक्षदर्शी रिंकू के हवाले से बताया गया कि चार युवक एक बस से डीजल चोरी कर रहे थे। इनमें से एक की पहचान सौरभ चाहर पुत्र सीताराम चाहर निवासी गुड़मुक्का के रूप में हुई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई।चोरी की घटना में प्रयुक्त ग्रे रंग की ग्रैंड आई 10 कार (UP 80 ES 1572) को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिसमें डीजल निकालने की पाइप और एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई। बावजूद इसके, व्यापारी संगठनों का आरोप है कि पुलिस कथित दबाव में मुख्य आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है और जांच को गंभीरता से नहीं ले रही है।व्यापारियों का कहना है कि जब तक निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होती, विरोध जारी रहेगा। मामले ने स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

See also  संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया रानी अवंतीबाई लोधी का 167वाँ बलिदान दिवस
See also  धनौली, बल्हेरा और अभयपुरा में फार्म मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट, जलभराव से भी हाहाकार
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement