किरावली । तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना अछनेरा क्षेत्र के ग्राम मंगूरा में मंगलवार देर शाम पुलिस ने दबिश देकर अवैध कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विनय और अजय नामक युवकों को करीब 12 से 13 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा। पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisements