गमगीन माहौल में हुए ताज़िए सुपुर्द ए खाक, समाज के लोगों ने हाय हुसैन कहते हुए दिखाए करतब

Sumit Garg
2 Min Read

घिरोर ( मैनपुरी ) – पैगम्बर-ए-इस्लाम के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम पर ताजियों का जुलूस निकाला गया। जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों से आए अखाड़ों के युवा कलाकारों ने हैरतएंगेज कारनामे दिखाएं और कला बाजी दिखाईं। दसवें मुहर्रम पर रविवार को ताजिये गमगीन माहौल में दफन किए गए। नौ मुहर्रम को ताजियों को घरों के बाहर दीदार के लिए रखा गया था। लोगों ने रातभर जागकर इबादत की। रविवार शाम को मातम के बीच ताजिये को उठाया गया। जिसमे छोटे ताजियों को जुलूस के रूप में अग्रवाल श्मशान भूमि के पास बने स्थित करबला में ले जाए गए, जहां ताजियों को दफन किया गया। कस्बा से निकले ताजिया को देखने को लोगों की भीड़ उमड़ी। मातम के बीच उठे ताजिये के दीदार करने के लिए लोग उमड़ पड़े। ताजियों का जुलूस मैन बाजार होते हुए नाहिली रोड और नई बस्ती होते हुए देर रात अग्रवाल श्मशान भूमि के पास करबला में पहुंचा। जहां गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक किए गए। इस दौरान पुलिस अलर्ट पर रही।

See also  बहराइच में हिंसा भड़की: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद हालात बिगड़े, CM योगी ने भेजी STF

पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

मुहर्रम ताजिये के दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। कस्बा घिरोर में बड़े वाहन आने पर बाईपास मार्ग से ही रोक लगा दी थी जिससे जाम की स्थित नही हो सकी। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में संभाले रखी वही साफ सफाई की भी चाक चोबन्द व्यवस्था दिखी। इस अवसर पर एसडीएम प्रसून कश्यप , चेयरमैन यतेंद्र जैन, थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार , विष्णु भदौरिया, भानु प्रताप सिंह, विजय कुमार के साथ पूर्व अध्यक्ष आफाक नियाजी, पूर्व अध्यक्ष असलम, अलीदराज नियाजी, बबलू खान,समसाद , यामीन मोहम्मद, मोहम्मद तस्लीमजोशीव वारसी, जावेद हुसैन,हनीफ, आशिफ राईन ,समुशुल सिद्धकी, प्रवेश कुरैसी, कुर्वान नियाजी ,बारिश, अब्दुल कलाम,अफजल अहमद,अनीश भारतीके साथ सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

See also  पांच वर्षीय बच्ची से दरिंदगी: आरोपी कोर्ट में पेश, बच्ची के बयान कल होंगे दर्ज

 

 

See also  टूंडला को मिली नई सौगात: तेजस एक्सप्रेस का ठहराव हुआ शुरू
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement