भारतीय जनता पार्टी घिरोर मंडल की नई कार्यकारिणी घोषित, रामप्रताप सिंह और राहुल यादव बने मंडल महामंत्री

Sumit Garg
2 Min Read

घिरोर ( मैनपुरी ) – भारतीय जनता पार्टी के घिरोर मंडल अध्यक्ष संजीव बघेल ने अपनी नई मंडल कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है । जिसमें संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से अनुभवी व नवयुवक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।महामंत्री राहुल यादव व रामप्रताप रघुवंशी को बनाया गया तथा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा राजू,विक्रम ठाकुर,वैभव परमार, करतार सिंह, प्रेमशंकर मिश्रा, संध्या कठेरिया बने तथा मंडल मंत्री अवनीश चौहान , सुधीर शाक्य,राजकुमार, धर्मवीर जाटव,स्वाती शर्मा,अंजू चौहान को बनाया गया तथा कोषाध्यक्ष संजीव शाक्य, सोशल मीडिया प्रमुख सहदेव, मिडिया प्रभारी निशु चौहान, कार्यालय प्रभारी अमन बघेल को बनाया गया। सभी नवनियुक्ति कार्यकर्ताओ को पटका और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मंडल अध्यक्ष संजीव बघेल ने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती ही हमारा प्राथमिक लक्ष्य है और सभी पदाधिकारी जनसंपर्क व संगठन विस्तार में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।नई टीम की घोषणा से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और पार्टी नेतृत्व को आशा है कि यह कार्यकारिणी आने वाले समय में संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

See also  बैकयार्ड कुक्कुट योजना के तहत पशुपालन विभाग ने लाभार्थियों को सौंपे मुर्गी के चूजे

चेयरमैन यतेंद्र जैन एवं ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव ने नवगठित भाजपा मंडल की टीम को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि यह टीम जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी और संगठन को नए आयाम देने में सफल रहेगी।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन दिनेश जाटव,चंद्रपाल तोमर,बृजेश चौहान, दशरथ चौहान , टीटू यादव, प्रदीप चौहान,अनिल मिश्रा,भूपेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

फोटो-घिरोर भाजपा मंडल टीम को बधाई देते हुए चेयरमैन यतेंद्र जैन व ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव

See also  Agra News : सत्ताधारी दल के पूर्व विधायक की सिफारिश को भी अछनेरा पुलिस ने कर दिया अनदेखा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement