आगरा : दहेज की हैवानियत : विवाहिता को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Jagannath Prasad
3 Min Read
Demo pic,आगरा : दहेज की हैवानियत : विवाहिता को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

किरावली। बेटी बचाओ” की बात करने वाले समाज में आज भी दहेज की भूख इंसानियत को शर्मसार कर रही है। ताजगंज थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग को लेकर गर्भपात कराने, प्रताड़ित करने और जिंदा जलाने की कोशिश जैसे सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। मामला आगरा पुलिस कमिश्नर के संज्ञान में आने पर किरावली थाने में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पीड़िता अंजली, निवासी सैमरी का ताल, थाना ताजगंज, आगरा, ने बताया कि उसका विवाह 2 मई 2022 को उपेंद्र सिंह निवासी नगला गुजरा, मिढ़ाकुर, थाना किरावली के साथ हुआ था। शादी में लाखों रुपये मूल्य के उपहार, नकद राशि, जेवरात और एक बुलेट मोटरसाइकिल दी गई थी, लेकिन ससुराल पक्ष की मांग खत्म नहीं हुई। जल्द ही कार (अर्टिका) और ₹5 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी गई।

See also  कल्याणम फाउंडेशन का महिला बैरिक में बुजुर्ग महिलाओं के लिए सहयोग

गर्भ में बेटी की पुष्टि पर जबरन गर्भपात करवा दिया

अंजली का आरोप है कि जब वह गर्भवती हुई और जांच में कन्या की पुष्टि हुई, तो पति उपेंद्र और सास कमलेश ने मिलकर जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। इसके अलावा पति द्वारा लगातार मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जाता रहा।

12 जून की रात हुई जघन्य वारदात

पीड़िता के अनुसार, 12 जून की शाम करीब 8 बजे पति उपेंद्र सिंह, सास कमलेश, जेठ दिलावर, देवर दीपक और ननद सुमन ने उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद बुलेट मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर उस पर डाल दिया और उसे आग के हवाले करने की कोशिश की। शोरगुल सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो उसकी जान बच सकी। इसके बाद ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया और धमकी दी कि जब तक ₹5 लाख और कार नहीं लाओगी, तब तक घर में घुसने नहीं दिया जाएगा।

See also  Mathura : जिले में 126 केंद्रों पर शुरू हुईं यूपी बोर्ड की परीक्षा

कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार

घटना के बाद अंजली किसी तरह मायके पहुंची और पुलिस आयुक्त आगरा को आपबीती सुनाते हुए शिकायती पत्र सौंपा। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना किरावली में पति सहित छह ससुरालियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना गंभीरता से की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

See also  यूपी निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement