किरावली। बेटी बचाओ” की बात करने वाले समाज में आज भी दहेज की भूख इंसानियत को शर्मसार कर रही है। ताजगंज थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग को लेकर गर्भपात कराने, प्रताड़ित करने और जिंदा जलाने की कोशिश जैसे सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। मामला आगरा पुलिस कमिश्नर के संज्ञान में आने पर किरावली थाने में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता अंजली, निवासी सैमरी का ताल, थाना ताजगंज, आगरा, ने बताया कि उसका विवाह 2 मई 2022 को उपेंद्र सिंह निवासी नगला गुजरा, मिढ़ाकुर, थाना किरावली के साथ हुआ था। शादी में लाखों रुपये मूल्य के उपहार, नकद राशि, जेवरात और एक बुलेट मोटरसाइकिल दी गई थी, लेकिन ससुराल पक्ष की मांग खत्म नहीं हुई। जल्द ही कार (अर्टिका) और ₹5 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी गई।
गर्भ में बेटी की पुष्टि पर जबरन गर्भपात करवा दिया
अंजली का आरोप है कि जब वह गर्भवती हुई और जांच में कन्या की पुष्टि हुई, तो पति उपेंद्र और सास कमलेश ने मिलकर जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। इसके अलावा पति द्वारा लगातार मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जाता रहा।
12 जून की रात हुई जघन्य वारदात
पीड़िता के अनुसार, 12 जून की शाम करीब 8 बजे पति उपेंद्र सिंह, सास कमलेश, जेठ दिलावर, देवर दीपक और ननद सुमन ने उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद बुलेट मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर उस पर डाल दिया और उसे आग के हवाले करने की कोशिश की। शोरगुल सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो उसकी जान बच सकी। इसके बाद ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया और धमकी दी कि जब तक ₹5 लाख और कार नहीं लाओगी, तब तक घर में घुसने नहीं दिया जाएगा।
कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार
घटना के बाद अंजली किसी तरह मायके पहुंची और पुलिस आयुक्त आगरा को आपबीती सुनाते हुए शिकायती पत्र सौंपा। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना किरावली में पति सहित छह ससुरालियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना गंभीरता से की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।