‘सुपरमैन’ से हटाया गया 33 सेकंड का किसिंग सीन, सेंसर बोर्ड पर भड़कीं श्रेया धनवंतरी — बोलीं, “हमें खुद तय करने दो…”

Raj Parmar
3 Min Read
‘सुपरमैन’ से हटाया गया 33 सेकंड का किसिंग सीन, सेंसर बोर्ड पर भड़कीं श्रेया धनवंतरी — बोलीं, "हमें खुद तय करने दो..."

मुंबई: हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘सुपरमैन’ से भारत में रिलीज से पहले एक 33 सेकंड लंबा किसिंग सीन सेंसर बोर्ड (CBFC) द्वारा हटाए जाने को लेकर अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी भड़क गई हैं। उन्होंने इस फैसले को ‘बेतुका’ बताते हुए CBFC पर जमकर निशाना साधा है। श्रेया का कहना है कि ऐसे फैसले दर्शकों के सिनेमाई अनुभव को प्रभावित करते हैं और सेंसर बोर्ड को यह तय करने का अधिकार नहीं होना चाहिए कि दर्शक क्या देखें और क्या नहीं।

सेंसरशिप पर श्रेया की नाराजगी

‘चुप’, ‘स्कैम 1992’ और ‘द फैमिली मैन’ जैसी चर्चित वेब सीरीज और फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बना चुकीं श्रेया धनवंतरी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक हेडलाइन शेयर की जिसमें लिखा था:

“CBFC ने 33 सेकंड लंबा किसिंग सीन डिलीट किया क्योंकि वो बहुत सेंशुअल था।”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रेया ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा:

“वो चाहते हैं कि हम थिएटर में जाकर फिल्म देखें, पाइरेसी न करें। लेकिन फिर थिएटर का अनुभव इतना खराब क्यों बना देते हैं? हमें खुद तय करने दो कि हम क्या देखना चाहते हैं! हमें अपने समय और पैसे का इस्तेमाल कैसे करना है, ये हमें तय करने दो।”

“सिनेमाघर को बच्चों की तरह ट्रीट करना बंद करें”

श्रेया ने सेंसरशिप की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए आगे लिखा:

“ये कितना बेतुका है! फिर वो दर्शकों को दोष देते हैं कि लोग थिएटर क्यों नहीं जाते और हैरान होते हैं कि लोग ओटीटी और टीवी पर औसत कंटेंट क्यों देखते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि आप बाकी ऑप्शन्स को असहनीय बना रहे हैं। सिनेमा हॉल फिल्म देखने का सबसे अच्छा तरीका है। आप हमें बच्चों की तरह ट्रीट करके इस अनुभव को मार रहे हैं।”

सोशल मीडिया पर यूजर्स का समर्थन

श्रेया धनवंतरी की इस बेबाक राय को सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन मिल रहा है। कई यूजर्स ने CBFC की “अति-संवेदनशीलता” की आलोचना की है। कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि जब एक किसिंग सीन हटाया गया, तो दूसरे को क्यों रहने दिया गया?

See also  पत्नी से झगडे के कारण इसएक्टर की जिंदगी बनी नर्क, आलीशान घर छोड़कर होटल में डाला डेरा

9 जुलाई को ‘सुपरमैन’ के प्रीमियर में मौजूद दर्शकों ने भी कट को नोटिस किया और सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जताई। दर्शकों का कहना है कि अचानक कट से फिल्म का फ्लो टूटता है और यह सिनेमाई अनुभव को नुकसान पहुंचाता है।

सेंसर बोर्ड के फैसले पर उठे सवाल

CBFC यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पहले भी कई बार अपने फैसलों को लेकर चर्चा में रहा है। चाहे वह बोल्ड सीन हटाना हो या संवादों में बदलाव करना, अक्सर बोर्ड की सख्ती पर सवाल उठते रहे हैं। इस बार सुपरमैन के किसिंग सीन को “बहुत सेंशुअल” बताकर हटाना कई फिल्म प्रेमियों और कलाकारों को नागवार गुजरा है।

See also  नए साल में दक्षिण के दो सितारों ने दी एक-दूसरे को टक्कर

 

See also  छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची शर्लिन चोपड़ा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement