साहब, दारू पीकर बहुत मारता है मेरा पति…” नम आंखों से तहरीर के साथ सौ रुपए लाई विवाहिता, पुलिस से मिला भरोसा, पति ने कसम खाई—अब न होगी मारपीट, न शराब

Pradeep Yadav
2 Min Read

जैथरा (एटा) साहब, दारू पीकर बहुत मारता है मेरा पति… काम नहीं करता, जुआ-सट्टा खेलता है… और अब लोगों का कर्ज भी चढ़ गया है उस पर।
थाना जैथरा में जब खिरिया वनार गांव की एक विवाहिता अपने भाई के साथ पहुंची, तो उसकी आंखें डबडबाई हुई थीं और आवाज में दर्द साफ झलक रहा था। हाथ में एक शिकायती पत्र और उसमें सौ रुपये का एक नोट दबा था।

थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब कागज देखा तो सौ रुपये पर नजर पड़ते ही मुस्करा दिए। एक सिपाही ने हंसते हुए कहा—बहन, तहरीर में से रुपये निकाल लो, पुलिस अब बिना पैसे के भी काम करती है। महिला थोड़ी सकुचाई और बोली—साहब, हम गरीब हैं… सुना था पुलिस बिना पैसे के सुनती नहीं, इसीलिए जो था वो ले आई। यह सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भी कुछ पलों को नम हो गईं।

See also  बोर्ड परीक्षा: नकल पर नकेल, सख्ती से होगी परीक्षा

पुलिसकर्मियों ने महिला की बात गंभीरता से सुनी और उसी समय उसकी तहरीर संबंधित हलके के उपनिरीक्षक को भेज दी। महिला को आश्वस्त करते हुए कहा गया—आप चिंता मत कीजिए बहन, दरोगा जी कुछ ही देर में आपके गांव पहुंच जाएंगे।

गांव पहुंची पुलिस, बदली तस्वीर

थोड़ी ही देर में दरोगा गांव पहुंचे। पीड़िता के घर जाकर पति को बुलाया गया। पहले तो वह झिझकता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती के साथ-साथ समझदारी से बात की, तो उसने अपनी गलती स्वीकार की। पत्नी के सामने सिर झुकाकर कहा—अब कभी शराब नहीं पियूंगा, न जुआ खेलूंगा, न सट्टा लगाऊंगा। अब से शांति से घर चलाऊंगा।

See also  मंडलीय शिक्षा निदेशक डॉ आरपी शर्मा को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पति का यह बदला स्वर और पुलिस की सकारात्मक भूमिका ने विवाहिता की आंखों में उम्मीद भर दी। गांव के लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि यदि इसी तरह हर पीड़ित को समय रहते सहारा मिले, तो कई घर उजड़ने से बच सकते हैं।
किसी ने सही कहा है—कभी-कभी बदलाव के लिए बड़े कदम नहीं, एक छोटे भरोसे की ज़रूरत होती है।

See also  डा राधाकृष्णन पुरस्कार के लिए प्रवक्ता डा मनोज वार्ष्णेय करेंगे आगरा का प्रतिनिधित्व
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement