सुल्तान आब्दी
पशु व्यापारी पहले भी कर चुके हैं इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग प्रतिदिन करते हैं अवैध रूप से पैसे की मांग
वाहन मालिक ने लगाया एक दल के लोगों पर अवैध वसूली करने का आरोप …..
झांसी- बबीना से झांसी आ रही जानवरों से लदी पिकप को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बिजौली में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया बताया जाता है कि वाहन में आधा दर्जन से भी ज्यादा -भैंस भैंस लदे हुए थे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि जानवरों को काटने के लिए ले जाया जा रहा था फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
झांसी ललितपुर राजमार्ग पर बबीना से झांसी जा रही जानवरों से लदी पिकअप न.यू.पी.93 डी टी 9439 को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर बिजौली पुलिस के हवाले कर दिया कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि उक्त वाहन में गौवंश को लादकर काटने के लिए ले जाया जा रहा था तभी सूचना के आधार पर उक्त वाहन को घेर कर पुलिस के हवाले किया गया बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि पिकप गाड़ी में भैंसों को लादकर ले जाया जा रहा था तभी कुछ लोगो ने जो खुद को बंजरंग दल का कार्यकर्ता बता रहे थे पिकअप को रोककर पुलिस को सूचना दी वाहन में आधा दर्जन से ज्यादा भैंस मिलीं हैं मामले की जांच की जा रही है।
वाहन स्वामी ने लगाया अवैध वसूली करने करने का आरोप……..
मांग पूरी नही करने पर की जाती है मारपीट
झांसी ललितपुर राजमार्ग पर भैंसों से लदे पिकप पकड़े जाने के बाद पिकप मालिक ने बिजौली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर एक दल के कार्यकर्ताओं पर हर चक्कर अवैध वसूली करने एंव पैसा न देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया तो पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया काफी देर तक हंगामा होने के बाद दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर गौवंश लादकर ले जाने का आरोप लगाया।
तीन भैंसों के मरने की ख़बर……
हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ीं गई पिकप मे लदे 10 भैंसों में बिजौली पुलिस चौकी के सामने तीन की मृत्यु हो गई जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया काफी देर तक हंगामा होता देख पुलिस ने सख्ती दिखाई तो लोग शांत हो गये। हालांकि पशु व्यापारियों और वाहन मालिकों ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को पत्र लिखकर दबंग लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है