आगरा में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जगदीशपुरा पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे से पुलिस पूछताछ कर रही है.
एसीपी लोहा मंडी मयंक तिवारी ने बताया कि जगदीशपुरा पुलिस पथोली बिचपुरी रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया.
भागते समय बदमाशों ने बिचपुरी पथोली मार्ग पर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद दोनों बदमाश स्कूटी से गिर गए और पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जगदीशपुरा, आगरा निवासी साहिल और शशांक के रूप में हुई है. साहिल पर विभिन्न जिलों के कई थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं, वहीं शशांक पर छह मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक, साहिल के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों मिलकर एक गिरोह बनाकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की स्कूटी, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. अब पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.