Ambedkarnagar: रात्रि गश्त के दौरान अहिरौली पुलिस को बड़ी सफलता, संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार – जिंदा कारतूस बरामद

लखनऊ ब्यूरो
2 Min Read

अंबेडकर नगर | अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अहिरौली पुलिस को रविवार रात्रि एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण के लिए चल रही सघन रात्रि गश्त के क्रम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात्रि उप निरीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जब टीम रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट के समीप पहुंची, तो वहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पैदल टहलता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

See also  होली का पर्व हमारी सामाजिक समरसता का प्रतीक है : जितेन्द्र बच्चन

पूछताछ के दौरान उसकी पहचान नीरज वर्मा के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से सजग है। रात्रि गश्त को सख्ती से लागू करते हुए प्रत्येक उप निरीक्षक को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी के निर्देश दिए गए हैं, जिसका परिणाम लगातार मिल भी रहा है।

उल्लेखनीय है कि उप निरीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता पूर्व में भी अपनी तत्परता और सूझबूझ के लिए सराहे जाते रहे हैं। हाल ही में प्रतापपुर चमुर्खा ग्राम सभा में मुहर्रम का पर्व भी उन्हीं के निर्देशन में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ था।

See also  आगरा में डेयरी व्यवसायी एवं प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले सपा नेता की हत्या में आरोपित सात लोग बरी

अहिरौली पुलिस की यह सफलता न केवल पुलिस की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनकी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।

See also  आगरा : गांव चीत की गौशाला में गौवंशों की हो रही नारकीय हालत
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement