कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी
अंबेडकर नगर । श्रावण माह में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर अंबेडकर नगर पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रमुख कावड़िया मार्गों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
एसपी ने कोतवाली टांडा क्षेत्र के चिंतौरा व मोहनगंज चौराहा, थाना हंसवर अंतर्गत काटोखर चौराहा और थाना बसखारी स्थित पश्चिमी चौराहा का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में कहीं भी कोई अव्यवस्था या असामाजिक तत्वों की गतिविधियां न हों, इसके लिए विशेष निगरानी बरती जा रही है।
ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी
मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वहां ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से लगातार निगरानी की जाएगी, जिससे किसी भी स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया दी जा सके।
अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
कावड़ यात्रा मार्ग के संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
अग्निशमन विभाग भी अलर्ट
वहीं दूसरी ओर, अग्निशमन विभाग द्वारा कांवड़ियों के विश्राम स्थलों एवं भंडारों के आसपास फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात की गई हैं। अग्निकांड की आशंका को देखते हुए पर्याप्त संसाधनों के साथ फायर ब्रिगेड अलर्ट पर है।
अग्निशमन विभाग की विशेष तैयारी
कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी आकस्मिक अग्निकांड की स्थिति से निपटने के लिए जिले के अग्निशमन विभाग ने भी मोर्चा संभाल लिया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले विश्राम स्थलों और भंडारे स्थलों पर फायर ब्रिगेड की टीमों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने आयोजन समितियों से अपील की है कि –
- भोजन और रुकने की व्यवस्था अलग-अलग स्थानों पर होनी चाहिए।
- भंडारे स्थलों पर रेत से भरी बोरियों और पानी की व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित की जाए।
- किसी भी आपात स्थिति में फौरन नियंत्रण पाने की तैयारी रखें।
पुलिस अधीक्षक की जुबानी
एसपी ने कहा कि संपूर्ण समन्वय से व्यवस्था सुनिश्चित होगी ! कांवड़ यात्रा को सकुशल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है।