आगरा, उत्तर प्रदेश, तौहीद खान : आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ थाना ट्रांस यमुना के एक मुंशी पर व्यापारी को थाने बुलाकर बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। इस मारपीट में व्यापारी के कान का पर्दा फटने की बात सामने आई है। पीड़ित व्यापारी ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र भेजा है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह घटना 10 मई की है। पीड़ित व्यापारी ने अपने कर्मचारियों के साथ हुई किसी कहासुनी को लेकर ट्रांस यमुना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के सिलसिले में थाने के मुंशी ने व्यापारी को थाने बुलाया। आरोप है कि थाने पहुँचने पर मुंशी ने व्यापारी के साथ मारपीट की।
व्यापारी का आरोप है कि मुंशी ने उसे लात मारी, जिसके कारण उसके कान का पर्दा फट गया। मारपीट के बाद व्यापारी को हवालात में बंद कर दिया गया। जब व्यापारी की तबीयत बिगड़ने लगी, तो उसे छोड़ दिया गया।
पुलिस कमिश्नर से शिकायत और जांच शुरू
इस गंभीर घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर को एक शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषी मुंशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और थानों में आम नागरिकों के साथ होने वाले व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है।