आगरा: राष्ट्र सेविका समिति, पूर्वी महानगर द्वारा बुधवार, 23 जुलाई को कमला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हरियाली तीज उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति की बहनों ने हरे रंग के परिधान पहनकर उत्सव में चार चाँद लगा दिए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और उत्सव का माहौल

कार्यक्रम में बहनों द्वारा पारंपरिक नृत्य, सावन के गीतों और मल्हार की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महानगर व्यवस्था प्रमुख संगीता जैन ने अपनी मधुर मल्हार गीतों की प्रस्तुति से विशेष समां बांधा। विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया गया, और बहनों ने झूलों का आनंद लेते हुए इस पारंपरिक त्योहार का भरपूर लुत्फ उठाया।
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

इस उत्सव में श्रुति सिंघल जी (विभाग कार्यवाहिका), अरुणा गुप्ता जी (सह विभाग कार्यवाहिका), मीनाक्षी ऋषि जी (विभाग संपर्क प्रमुख), रति जी (प्रांत सह शारीरिक प्रमुख), और संगीता शर्मा जी (विभाग व्यवस्था प्रमुख) सहित पूर्वी महानगर की कार्यवाहिका मीना गुप्ता जी, संपर्क प्रमुख संगीता जैन जी, भावना वरदान शर्मा और बड़ी संख्या में समिति की अन्य बहनें उपस्थित रहीं।
संस्कृति से जुड़ाव और महिला सशक्तिकरण

पूर्वी महानगर कार्यवाहिका मीना गुप्ता ने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति प्रत्येक वर्ष अपने प्रमुख हिंदू त्योहारों पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती है। उन्होंने कहा, “यह वर्ष भी हरियाली तीज पर हमने हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया है, जिसमें सभी बहनों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया है।” मीना गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय त्योहारों और पर्वों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना हमें अपनी संस्कृति से जोड़ता है और महिलाओं को एकजुट करता है।
सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली बहनों में शालिनी, वंदना, संगीता, शीतल, गुंजन, रंजना, आरती, सुनीता, गरिमा, ममता, नूपुर, साधना सिंह, मीनू अवस्थी और नेहा सीमा प्रमुख रहीं। विभिन्न खेलों की विजेताओं में गीता जिंदल, वंदना, संगीता शर्मा, गुंजन और गरिमा ने प्रमुख स्थान प्राप्त किया।
