झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: झांसी की श्रेया तिवारी ने लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है। शिवाजी नगर स्थित एच.एन. मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज की पांचवीं कक्षा की छात्रा श्रेया ने यथार्थ कराटे अकादमी झांसी का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को 4-0 से हराया।
श्रेया की इस शानदार उपलब्धि से न केवल बुंदेलखंड, बल्कि पूरा प्रदेश और देश गौरवान्वित है। श्रेया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता शरद तिवारी, मां अमिता तिवारी और अपने प्रशिक्षक आनंद साहू को दिया।
गौरतलब है कि श्रेया बुंदेलखंड में कराटे के क्षेत्र में अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। वह बुंदेलखंड प्रेस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार शीतल तिवारी की नातिन हैं।