आगरा की ऐतिहासिक क्वीन एम्प्रेस लाइब्रेरी का 30 जुलाई को होगा लोकार्पण, राज्यपाल करेंगी उद्घाटन

Arjun Singh
2 Min Read

आगरा: स्वतंत्रता से पूर्व 1900 में स्थापित ऐतिहासिक क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी, सदर बाजार, आगरा का पुनर्विकास कार्य पूरा हो चुका है। इसका लोकार्पण आगामी 30 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित समारोह से पहले, सोमवार को पुस्तकालय परिसर में आमंत्रण पत्र का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आमंत्रण पत्र के विमोचन के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद उपस्थित अतिथियों ने पुस्तकालय के पुनरुद्धार को लेकर अपने विचार साझा किए। आगरा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत नवीनीकृत यह पुस्तकालय लोकार्पण समारोह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि शहर की सांस्कृतिक विरासत के पुनर्जागरण का प्रतीक भी है।

See also  बुआ के घर में युवक ने की आत्महत्या, रस्सी का फंदा बनाकर लगायी फांसी

इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के जीएम अरुण कुमार ने कहा कि “क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का पुनर्विकास स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एक ऐतिहासिक जिम्मेदारी थी, जिसे गर्व के साथ पूर्ण किया गया है। यह भवन अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त होकर नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्थली बनेगा।”

पंकज स्कैनिंग एंड पैथोलॉजी रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. पंकज महेंद्रू ने इस पर अपनी बात रखते हुए कहा कि “यह केवल एक इमारत नहीं, बल्कि हमारी पीढ़ियों को जोड़ने वाली एक बौद्धिक और ऐतिहासिक कड़ी है। यह पुस्तकालय आगरा की गौरवशाली विरासत का प्रतीक है।”

डॉ. रेनू महेंद्रू ने कहा कि “एक पुस्तकालय किसी भी समाज की आत्मा होता है। इस ऐतिहासिक धरोहर के पुनर्निर्माण से शहर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊर्जा मिली है।”

See also  बरेली: मां ने प्रेमी को परोस दी नाबालिग बेटी, दोनों को 20-20 साल की सजा

आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी आगरा के जीएम अरुण कुमार, समाजसेवी अभिनव मौर्य, तथा महेंद्रू परिवार से डॉ. पंकज महेंद्रू, डॉ. रेनू महेंद्रू, रोहित करण मांचिस्तान, दिलीप कनौजिया और विनोद बघेल ने अपने विचार साझा किए।

इस मौके पर पुस्तकालय की लाइब्रेरियन अवंतिका, इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा और कन्वीनर ब्रजेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद् और समाजसेवी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

See also  धरती को लगातार छलनी करते रहे खनन माफिया, शिकायत के बावजूद प्रशासन बना रहा मूकदर्शक
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement