सुमित गर्ग ,
खेरागढ़(आगरा) – श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की शाखा व आगरा विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार 30 जुलाई को अग्रवाल भवन खेरागढ़ में निःशुल्क दिव्यांग कृत्रिम अंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर्स की टीम द्वारा आठ दिव्यांग के कृत्रिम पैर (जयपुर फुट) लगाए गए और तीन व्यक्तियों को बैशाखी वितरित की गई।
उक्त कृत्रिम अंग कार्यशाला के विशेष सहयोगी चेयरमैन सुधीर गर्ग ने कहा कि कृत्रिम अंग दिव्यांग लोगों के जीवन में आशा की नई किरण लेकर आते हैं। ये अंग दिव्यांग लोगों के लिए वरदान है जो उनके जीवन को पूरी तरह से परिवर्तित कर देते हैं।
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि दिव्यांग कृत्रिम अंग कार्यशाला में 9 दिव्यांगजनो ने लाभ उठाया। कृत्रिम अंग दिव्यांग लोगों को सामुदायिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने में सहायता करते हैं। कृत्रिम अंग लगने के बाद दिव्यांग व्यक्ति भी खेल, सामाजिक कार्यक्रम और स्वयंसेवा में सक्रिय रूप से योगदान देते हैं।
दिव्यांग़जन कृत्रिम अंग कार्यशाला में महेश गर्ग,संजय बंसल एवं डॉक्टर समर्थलाल मीणा अपनी टीम के साथ जिसमें मानसिंह,लवकुमार,लोकेश, पंकज,अमन,राजू भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
