आगरा: श्री अग्रवाल सेवा समिति, रामबाग मंडल द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती की तैयारियों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने ‘एक ईंट और एक रुपए’ के सिद्धांत पर चलने की प्रतिबद्धता दोहराई।
सालों से निकाली जा रही है शोभायात्रा
यमुनापार क्षेत्र में अग्रवाल सेवा समिति, रामबाग मंडल पिछले कई वर्षों से महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकालती आ रही है। इसी परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी होने वाली जयंती को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी।
हवन-पूजन में भाग लेने का आह्वान
बैठक में समिति के पदाधिकारी नवीन अग्रवाल ने सभी से जयंती से एक दिन पहले आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और हवन-पूजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ेगी। अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।
इस अवसर पर दिनेश चंद गर्ग, सुभाष मित्तल, विजय गर्ग, संजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मिनेश अग्रवाल और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह बैठक आगामी जयंती के सफल आयोजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।