OMG! शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टर; काजोल और AR रहमान ने दी बधाई

Manisha singh
3 Min Read
OMG! शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, 'जवान' के लिए बने बेस्ट एक्टर; काजोल और AR रहमान ने दी बधाई

मुंबई: हिंदी सिनेमा के ‘किंग खान’ कहे जाने वाले शाहरुख खान को आखिरकार उनके करियर का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल गया है। उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में शानदार अभिनय के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ के तौर पर दिया गया है। इस खबर के सामने आते ही बॉलीवुड से लेकर उनके फैंस तक, हर कोई खुशी से झूम उठा है।

फिल्म जगत से मिली बधाईयां

शाहरुख खान के नेशनल अवॉर्ड जीतने की खबर पर कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

  • काजोल: शाहरुख की करीबी दोस्त और अभिनेत्री काजोल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘जवान’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “आपकी बड़ी जीत पर बधाई।”
  • AR रहमान: दो ऑस्कर अवॉर्ड विजेता दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने भी शाहरुख को बधाई देते हुए उन्हें ‘लीजेंड’ बताया।
  • शिल्पा राव: ‘जवान’ के हिट गाने ‘चलेया’ की गायिका शिल्पा राव को भी बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला। उन्होंने शाहरुख का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब उनकी वजह से ही संभव हुआ है।
  • विक्रांत मैसी: शाहरुख के साथ बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शेयर करने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने इसे अपना सौभाग्य बताया और कहा कि वह यह अवॉर्ड समाज के हाशिए पर पड़े लोगों को समर्पित करते हैं।
  • रिद्धि डोगरा: फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख की माँ का रोल निभाने वाली अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “सबसे अच्छी खबर। बेहतरीन फिल्म। अपने जवान बेटे की यह नकली मां असली खुशी से फूली नहीं समा रही है।”
  • फराह खान: डायरेक्टर फराह खान ने अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का मशहूर डायलॉग लिखा, “इस बार शिद्दत से कोशिश सच हो गई।”
  • आशुतोष गोवारिकर: नेशनल अवॉर्ड जूरी के चेयरमैन और फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने इसे ‘ऐतिहासिक’ बताया। उन्होंने कहा कि इतने लंबे करियर के बाद और ‘जवान’ में डबल रोल के लिए यह अवॉर्ड मिलना बहुत बड़ी बात है।
See also  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हैदराबाद में फिल्म शूटिंग के दौरान घायल

करीब 33 साल के लंबे करियर में शाहरुख खान ने कई अवॉर्ड जीते हैं, लेकिन नेशनल अवॉर्ड मिलने से उनके फैंस और समर्थकों में एक अलग ही खुशी की लहर है।

 

 

 

See also  बुआ बनीं करीना कपूर, मालती संग खेलने में व्यस्त हुई प्रियंका
Share This Article
Follow:
Granddaughter of a Freedom Fighter, Kriya Yoga Practitioner, follow me on X @ManiYogini for Indic History and Political insights.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement