आगरा, उत्तर प्रदेश: चंडीगढ़ में एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में चंडीगढ़ पुलिस ने आगरा में दबिश दी है। शनिवार सुबह लोहामंडी थाना पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्रवाई में लोहामंडी क्षेत्र से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा, फौव्वारा क्षेत्र के एक सर्राफा कारोबारी को भी पूछताछ के लिए थाने लाया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई है।
कैसे जुड़े आगरा से तार?
सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ में हुई एक आपराधिक घटना में शामिल एक युवक को पुलिस ने पकड़ा, जिसने पूछताछ के दौरान आगरा में रह चुके तीन और लोगों के नाम बताए। इसी जानकारी के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में आगरा पहुँची। शनिवार की सुबह, उन्होंने लोहामंडी पुलिस को साथ लेकर दबिशें दीं और इन लोगों को हिरासत में ले लिया।
सर्राफा कारोबारी की संदिग्ध भूमिका
पुलिस को आशंका है कि यह घटना किसी छिनैती से जुड़ी है। पकड़े गए अपराधियों ने चोरी का माल आगरा के एक सर्राफा कारोबारी को बेचा है। इसी शक के आधार पर पुलिस फौव्वारा क्षेत्र से उस सर्राफा कारोबारी को भी पूछताछ के लिए लोहामंडी थाने ले आई है।
फिलहाल, हिरासत में लिए गए लोगों से चंडीगढ़ पुलिस लोहामंडी थाने में पूछताछ कर रही है। आगरा पुलिस ने इस कार्रवाई में सहयोग तो दिया है, लेकिन अभी तक किसी भी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लोहामंडी क्षेत्र में तड़के हुई इस कार्रवाई के बाद से हर जगह इसी घटना की चर्चा हो रही है।