आगरा में जैन समाज ने मनाया ‘युवा दिवस’, व्यसनों से दूर रहने का लिया संकल्प

Arjun Singh
2 Min Read
आगरा में जैन समाज ने मनाया 'युवा दिवस', व्यसनों से दूर रहने का लिया संकल्प

आगरा: श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट द्वारा आयोजित चातुर्मास कल्प आराधना के अंतर्गत, आज महावीर भवन में ‘युवा दिवस’ मनाया गया। इस आयोजन में गोहाना, लुधियाना, पानीपत, दिल्ली समेत देश के कई शहरों से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बालिकाओं, नव्या, रुद्रवी और अनाया जैन ने भक्तिपूर्ण गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

संतों ने युवाओं को दिया प्रेरणादायक संदेश

  • आगम ज्ञान रत्नाकर श्री जय मुनि जी महाराज: उन्होंने युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों को समझने और निराशा छोड़कर सक्षम बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने शराब, जुआ, मांसाहार, चोरी और झूठ जैसे कुव्यसनों से जीवन भर दूर रहने का संकल्प दिलाया। महाराज श्री ने बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए गुरुओं से जोड़ने का महत्व भी बताया।
  • गुरु हनुमन्त हृदय सम्राट श्री आदिश मुनि जी महाराज: उन्होंने युवाओं से जीवन में उमंग, उत्साह और धर्म को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने अनैतिक तरीकों से पैसा कमाने, अनियंत्रित वासना और नशे को ‘जवानी का कीड़ा’ बताते हुए इनसे दूर रहने की सलाह दी।
  • पूज्य विजय मुनि जी: उन्होंने कहा कि धर्म जीवन का सबसे बड़ा मंगलकारी तत्व है और इसे त्यागना धन, स्वास्थ्य या शांति के नुकसान से कहीं अधिक बड़ा नुकसान है। उन्होंने जीवन के उद्धार के लिए धर्म की शरण में आने का उपदेश दिया।
See also  आगरा : महिला सभासद से थाना अछनेरा पुलिस ने की मारपीट, कर्मचारियों में आक्रोश,थाना प्रभारी सहित चार के नामजद कर कार्यवाही हेतु एसीपी अछनेरा को दी तहरीर

इस अवसर पर, श्रद्धालुओं ने ‘श्री संभवनाथाय नमः’ की माला का जाप किया और सेब, समोसा व सॉस के त्याग का संकल्प लिया। इसके साथ ही खाने-पीने में झूठा न छोड़ने का भी संकल्प लिया गया। आज की तपस्या में श्री बाल किशनजी ने पच्चीसवाँ आयंबिल और श्रीमती सरिता सुराणा ने चौथा उपवास किया।

 

 

 

See also  जेल में रिटायर्ड कर्नल की रहस्यमयी मौत, जमानत मिलने से एक दिन पहले हुई मौत
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement