खेरागढ़ – कस्बा खेरागढ़ में अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रवाल भवन के हॉल में महाराजा अग्रसेन सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।रविवार को अग्रवाल भवन परिसर मे शाम सात बजे से महाराजा अग्रसेन सेवा समिति खेरागढ़ के सम्मानित पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों की एक बैठक रखी गयी।इस दौरान 22 सितंबर को अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई।
महाराजा अग्रसेन सेवा समिति खेरागढ़ के अध्यक्ष दिलीप गर्ग ने अवगत कराया कि अग्रवाल समाज खेरागढ़ के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन सेवा समिती खेरागढ द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
उपरोक्त आयोजन से सम्बंधित कार्यक्रम के विचार विमर्श हेतु तारीख 03/08/2025 दिन रविवार को सायं सात बजे से अग्रवाल भवन परिसर पर अग्रवाल समाज खेरागढ व महाराजा अग्रसेन सेवा समिती एवं अग्रवाल महिला मंडल की संयुक्त बैठक रखी गयी थी। बैठक में जयन्ती समारोह हेतु प्रभात मंगल को संयोजक बनाया गया।
जिसमें सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी जिसमें निम्न बिंदुओं पर संसोधन किये गये है। महाराजा अग्रसेन स्वरूप हेतू 5100 रू व महारानी माधवी स्वरूप हेतू 5100 रूपये की राशि निर्धारित की गयी है जिसमें समाज के कार्ड पर दोनों का फोटो लगेगा एवं पति पत्नी को पहले प्राथमिकता दी जायेगी। एक से अधिक नाम आने पर ड्रा के माध्यम से चयन किया जायेगा। उपरोक्त के लिए तारीख 15/08/2025 तक आवेदन लिए जायेगे उपरोक्त समय तक कोई भी नाम नहीं आता है, तो कोर कमेटी द्वारा अन्तिम निर्णय लिया जायेगा।
इसके साथ ही नये सदस्य बनाने हेतु महाराजा अग्रसेन सेवा समिती की नवीन सदस्यता खोल दी गयी है जिसकी राशि 2100 रूपये निर्धारित की गयी है सदस्य बनने की योग्यता समिती के फोरम के अनुसार रहेगी तारीख 15/08/2025 तक ही नये सदस्य बन सकते है।
छात्र – छात्राओं को सम्मानित हेतु स्नातक परास्नातक कोर्स में प्रथम स्थान के बजाय अब 70% से उपर अंक होने पर ही अंकपत्र जमा किये जायेगे।इस मौके पर समिति के पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे।