झाँसी: जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर और प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की। इस दौरान, उन्होंने कई विभागों की वसूली में भारी कमी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से वाणिज्य कर और आबकारी विभाग को फटकार लगाते हुए वसूली बढ़ाने और जीएसटी चोरी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए।
वाणिज्य कर विभाग को 60 करोड़ से अधिक की कम वसूली पर फटकार
समीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी ने पाया कि वाणिज्य कर विभाग ने जुलाई माह में मासिक लक्ष्य ₹141.57 करोड़ के मुकाबले केवल ₹81.39 करोड़ की वसूली की, जो लक्ष्य से ₹60 करोड़ से अधिक कम है। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि प्रयास किए जाते, तो वसूली और बढ़ाई जा सकती थी।
- सख्त निर्देश: जिलाधिकारी ने जीएसटी चोरी को रोकने के लिए इन्फोर्समेंट की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्य को और अधिक गंभीरता से किया जाए और जिले की सभी फर्मों का जीएसटी पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए।
आबकारी विभाग की वसूली भी लक्ष्य से 8 करोड़ कम
आबकारी विभाग ने भी मासिक लक्ष्य ₹54.76 करोड़ के सापेक्ष केवल ₹45.81 करोड़ की वसूली की, जो लगभग ₹8 करोड़ कम है। जिलाधिकारी ने इस पर असंतोष व्यक्त किया और एसडीएम व आबकारी अधिकारियों को अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने को कहा।
खनिज और ऊर्जा विभाग की स्थिति
- खनिज विभाग: जिलाधिकारी ने बिना माइन टैग वाले खनिज परिवहन वाहनों को सीज करने का आदेश दिया। विभाग ने जुलाई माह में 74 छापे मारकर ₹27.15 लाख की राशि जमा कराई, जिसे जिलाधिकारी ने पिछले साल से बेहतर बताया लेकिन वसूली और बढ़ाने के निर्देश दिए।
- ऊर्जा विभाग: मऊरानीपुर ग्रामीण क्षेत्र में मासिक लक्ष्य ₹10.30 करोड़ के मुकाबले ₹9.20 करोड़ की वसूली पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने टॉप-10 बकाएदारों की सूची मांगी ताकि बकाया राशि वसूली जा सके।
तहसीलदारों को दिए कड़े निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को जारी आरसी की वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने तहसील मोठ में एक बकायादार से लगभग ₹37 लाख की आबकारी विभाग की आरसी को जल्द से जल्द वसूलने का आदेश दिया। साथ ही, तहसीलदारों को निर्देश दिया गया कि वे सुबह-सुबह 10 बड़े बकाएदारों के घरों पर जाकर वसूली करें, ताकि लंबित राशि को जल्द से जल्द जमा किया जा सके।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पांडेय, एसडीएम सदर श्री गोपेश तिवारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।