आगरा, उत्तर प्रदेश: प्यार में अंधे होकर आगरा के एक चांदी कारोबारी ने अपनी गाढ़ी कमाई गँवा दी। फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद एक युवती ने उन्हें 1.12 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। यह घटना कमला नगर क्षेत्र की है, जहां के एक चांदी कारोबारी को ‘ऑनलाइन प्यार’ की भारी कीमत चुकानी पड़ी है।
ठगी की पूरी कहानी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कमला नगर निवासी चांदी कारोबारी की कुछ समय पहले राधिका राय नामक एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। राधिका ने कारोबारी को अपने जाल में फंसा लिया और विभिन्न बहानों से उनसे पैसे ऐंठना शुरू कर दिया। कभी किसी इमरजेंसी का बहाना, तो कभी निवेश का लालच देकर उसने कई बार में कारोबारी से 1.12 करोड़ रुपये की मोटी रकम ट्रांसफर करवा ली।
तब खुला राज
जब कारोबारी ने राधिका से मिलना चाहा और अपने दिए हुए पैसे वापस मांगे, तो उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे कारोबारी को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब राधिका राय के फेसबुक प्रोफाइल और बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है ताकि उसका पता लगाया जा सके। यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती करना और उन पर आँख बंद कर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन धोखेबाजों से सावधान रहें।