वाराणसी: मां और प्रेमी ने मिलकर की 10 साल के मासूम बेटे की हत्या, राज खुलने के डर से दिया वारदात को अंजाम

लखनऊ ब्यूरो
3 Min Read
वाराणसी: मां और प्रेमी ने मिलकर की 10 साल के मासूम बेटे की हत्या, राज खुलने के डर से दिया वारदात को अंजाम

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: रामनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही 10 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध के पीछे का कारण यह था कि बेटे ने मां और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और यह बात उजागर करने की धमकी दी थी।

क्या है पूरा मामला?

मच्छरहट्टा की निवासी सोना शर्मा के पति की दो साल पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह अपने 10 वर्षीय बेटे सूरज और 5 साल की बेटी के साथ रहती थी। इसी दौरान उसका गोलाघाट के फैजान के साथ प्रेम संबंध हो गया, जो अक्सर उसके घर आता-जाता था। तीन दिन पहले, सूरज ने अपनी मां और फैजान को बेडरूम में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। मासूम ने यह बात सबको बताने की बात कही, जिससे मां और फैजान बुरी तरह घबरा गए।

See also  Mainpuri News: क्षेत्र गौ सेवा प्रमुख ने गौशाला की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

राज खुलने और बदनामी के डर से फैजान ने सूरज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। सोमवार शाम को फैजान बहला-फुसलाकर सूरज को बावन बीघा मैदान की झाड़ियों में ले गया, जहां उसने अपने दोस्त राशिद के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया और शव को झाड़ियों में छिपा दिया।

पुलिस कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी

हत्या के बाद, मां सोना शर्मा ने रात करीब डेढ़ बजे रामनगर थाने में बेटे के अपहरण की झूठी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मंगलवार देर रात पुलिस ने बावन बीघा की झाड़ियों से सूरज का शव बरामद कर लिया। शव देखते ही मां बेसुध होकर रोने लगी और बार-बार फैजान का नाम लेने लगी।

See also  फतेहपुर सीकरी: पुलवामा के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैजान और उसके दोस्त राशिद को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान, जब पुलिस फैजान को घटनास्थल पर लेकर गई, तो उसने पुलिस की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके दाहिने पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया।

एडीजीपी सर्वणन टी ने बताया कि फैजान ने बदनामी के डर से सूरज की हत्या की। हत्या को अपहरण का रूप देने की योजना में मां भी शामिल थी। डीसीपी काशी, गौरव बंसवाल ने इस घटना को मानवता को शर्मसार करने वाला बताया है और कहा है कि सभी आरोपियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा।

See also  युवक को ज़िंदा जलाने के मामले में मां-बेटियों को आजीवन कारावास
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement