आगरा – सन शाइन स्कूल में 15 अगस्त को 79th स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मास्टर वारंट ऑफिसर एच. एस. मान, विंग कमांडर राजेन्द्र पाल सिंह, फ्लाइट लेफ्टिनेंट बी के वर्मा , फ्लाइंग ऑफिसर नेपाल सिंह चाहर,कृष्ण गोपाल, सुरेन्द्र बाजपई, सुदर्शन दुआ एवं पूर्व सैनिकों ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ किया। इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित गाने जैसे तेरी मिट्टी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, भारत की बेटी आदि पर शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा ऑपरेशन सिन्दूर पर एक शानदार नाटक का मंचन किया गया , जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
वीर रस की कविताओं के माध्यम से कृतिका भगौर ने रानी लक्ष्मीबाई का एवं दिया लवानिया ने फौजी की जिंदगी को साझा किया।
कार्यक्रम के समापन में भूतपूर्व सैनिक श्रीमान जल सिंह, मनवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विजय सिंह, सतीश खिरवार, संदीप शर्मा, विकास कुमार, जयवीर सिंह एवं सुशील कुमार भारद्वाज ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करते हुए बच्चों को अनुशासन, देशभक्ति और कड़ी मेहनत का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक एवं एयर फोर्स वेटरन्स एसोसिएशन के सचिव जयवीर चाहर ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया एवं सभी विद्यार्थियों से राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
