घिरोर,कस्बे में जन्माष्टमी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने जहां घर-घर पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया तो वहीं मंदिरों को भी बहुत है भव्य तरीके से सजाया गया । कस्बे के नाहिली रोड स्थित माता रानी मंदिर पर बहुत ही सुंदर राधाकृष्ण जी की और राम जी की झांकियां तैयार की गई तो वहीं जसराना तिराहे पर स्थित मनकामेश्वर चमेली मंदिर पर फूल बंगला और सुंदर झांकियां बनाई गई । मुख्य मार्ग स्थित शिव मंदिर पर बाबा महाकाल और बर्फ की गुफा होते हुए बाबा केदारनाथ की झांकी बनाई गई। बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए अपार भीड़ जुट गई । पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने भीड़ पर बमुश्किल काबू पाया। भक्तगण हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की , जय केदारनाथ आदि प्रकार के जयकारे लगाते नजर आए।
इस अवसर पर सतीश गुप्ता उर्फ डब्लू, राजन गुप्ता , रिशु अग्रवाल , गौरांग , अर्पित , पुलकित , शिवम अग्रवाल, रजत जैन, पीयूष , नीरज शाक्य , मुकेश राजपूत , अमन मिश्रा , महाराज सिंह , रजनेश बघेल, सचिन वर्मा आदि कमेटी के लोग मौजूद रहे ।
जन्माष्टमी पर मंदिरों पर सजी मनमोहक झांकियां,रात्रि 12 बजे तक भक्तों का लगा रहा तांता

प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment