आगरा : दुष्कर्म की घटना के बाद भी नहीं खुली संजय प्लेस चौकी पुलिस की आंखें, बाहर से हूटर बजाकर कर ली खानापूर्ति

Jagannath Prasad
2 Min Read
मॉडल शॉप के ऊपर वाली गली में लकड़ी का काउंटर लगा कर पिलाई जा रही शराब

चौकी के पीछे नशेड़ियों का जमावड़ा, समय उपरांत पुलिस बिल्डिंग की गलियों में झांकना भी नहीं समझती जरूरी

आगरा। शहर के व्यावसायिक केंद्र माने जाने वाले संजय प्लेस में चौकी से थोड़ी दूरी पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस अभी तक पीड़िता का पता नहीं लगा सकी है। वीडियो के आधार पर नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

मॉडल शॉप के बराबर गली से ऊपर चढ़ते ही पड़ा नशे का कचड़ा

लेकिन जिस जगह घटना का उल्लेख हुआ है, वह चौकी के पीछे गुफा मॉडल शॉप के पास है। यहीं से घटना की शुरुआत हुई। इस इलाके पर पुलिस की नजर कमजोर साबित हो रही है। कमजोर निगरानी के चलते नशे के अड्डों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर, पुलिस समय उपरांत बिल्डिंगों के आसपास गश्त करना भी जरूरी नहीं समझ रही। नतीजा यह है कि बिल्डिंग की गलियों में शराबी बेखौफ होकर जमकर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस कमिश्नर के सख्त निर्देशों का भी कोई असर नहीं दिख रहा।

See also  ज्ञानवापी के तीन मामलों की सुनवाई टली

बिल्डिंग के अंदर मॉडल शॉप के ऊपर चढ़कर गली में अस्थायी फर्नीचर लगाकर लोग खुलेआम शराब परोसते हैं। एक के बाद एक दर्जनों लोग देर रात तक यहां शराबखोरी करते हैं। इतना ही नहीं, पुलिस बाहर से हूटर बजाकर खानापूर्ति कर लेती है। बाहर से सब सुनसान दिखता है, लेकिन मार्केट की गलियों में शराबी बेखौफ घूमते रहते हैं क्योंकि पुलिस गलियों की निगरानी नहीं करती।

See also  UP Crime: सौतेले बेटा अपनी मां से रेप और मारपीट कर हुआ फरार!
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement