आगरा: आगरा के शमशाबाद मार्ग पर स्थित श्यामो गाँव के अवंती बाई ग्राउंड पर आयोजित श्यामो प्रीमियम लीग (SPL) के फाइनल मुकाबले में डेमोन हंटर्स ने राजपूत राइडर्स को 12 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल में राजपूत राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डेमोन हंटर्स की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 68 रन बनाए। कप्तान इंद्रपाल लोधी ने 32 गेंदों में 20 और अजय कुमार ने 10 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया। राजपूत राइडर्स के कप्तान विष्णु लोधी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजपूत राइडर्स की टीम 56 रन पर ही ऑल आउट हो गई और 12 रन से मैच हार गई। डेमोन हंटर्स की ओर से कान्हा ने 3, इंद्रपाल ने 2 और रोहित राजपूत ने 2 विकेट लिए।
मैच के बाद, राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के अध्यक्ष विजय सिंह लोधी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है। फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए कान्हा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।