आगरा। शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र संजय पैलेस में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म कांड के आरोपी को हरिपर्वत पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। पालीवाल पार्क इलाके में हुई इस मुठभेड़ में आरोपी जुनैद के पैर में पुलिस की गोली लगी, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों संजय पैलेस पुलिस चौकी के पीछे से किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जा कर एक बिल्डिंग में दो युवकों ने दुष्कर्म किया था और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह वायरल कर दिया था।
घटना सामने आते ही पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। पीड़िता की तलाश नहीं हो सकी और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जुनैद व आसिफ को आरोपित किया था।
सूत्रों के अनुसार, बीती रात लगभग तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जुनैद पालीवाल पार्क की ओर जा रहा है। पुलिस ने उसे घेरने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जुनैद गोली लगने से घायल हो गया। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल आरोपी का इलाज अभिरक्षा में जारी है, वहीं उसके फरार साथी आसिफ की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।इस कार्रवाई के बाद हरिपर्वत पुलिस पर उठे सवालों के बीच संजय पैलेस की साख को लेकर व्यापारियों व नागरिकों में विश्वास बहाल होता दिख रहा है।