जैथरा,एटा: जैथरा थाना क्षेत्र के गांव से लड़की भगाने के मामले में फरार अभियुक्त को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त धर्मवीर पुत्र कुंवरपाल निवासी मुरीया गंगपुर, थाना पटियाली, जनपद कासगंज को शनिवार को धर दबोचा गया। पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, 18 जुलाई 2025 को थाना जैथरा में वादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 जून 2025 को उनकी पुत्री को धर्मवीर ने बहला-फुसलाकर भगा लिया। इस आधार पर थाने में धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया था। विवेचना के दौरान मुकदमे में धारा 87 बीएनएस जोड़ी गई।फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक निश्चल सोलंकी और कांस्टेबल सतपाल सिंह की टीम ने धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई ने पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाया है। गांव के लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की सख्ती जरूरी है।
लड़की भगाने के मामले में फरार आरोपी, जैथरा पुलिस ने दबोचा
Leave a Comment
