आगरा – फिटनेस बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन आगरा द्वारा 30 अगस्त को मिस्टर आगरा बॉयज एंड गर्ल्स बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सात कटेगिरी बॉयज के लिए और दो कटेगिरी महिलाओं की होगी। यह चैंपियनशिप ओपन रखी गई है कहीं का भी खिलाड़ी आकर खेल सकता है।
खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी सर्टिफिकेट और पुरस्कार स्वरूप एलइडी टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन दी जाएगी और प्लेस ना लगने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल दिया जाएगा।
चैंपियनशिप के आयोजक अमित बघेल और बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव मिस्टर महफूज आलम ने यह जानकारी दी। यह चैम्पियनशिप 30 अगस्त को कम्युनिटी हॉल आगरा कैंट पर आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रेस वार्ता में टीम के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें की बॉडी बिल्डिंग मीडिया प्रभारी दीपू ठाकुर, जूनियर जज नवीन बघेल, सेलिब्रिटी बॉडीबिल्डर जीत शर्मा,राहुल कुमर, प्रमोद कुमार, रफीक कुरैशी, ऐन के ठाकुर,सतीश कुमार, दुर्गेश राजोरिया, ईशान, धीरज, राहुल, आबिद, निक्की और नंदनी उपस्थिति रही।
मिस्टर आगरा बॉडीबिल्डिंग चपियनशिप के उपलक्ष में प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन

प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment