एटा। आगरा रोड स्थित ज्वाला टॉकीज के पास बने पेट्रोल पंप पर सोमवार रात हंगामा खड़ा हो गया। बाइक सवार युवकों ने बिना हेलमेट पेट्रोल मांगा, कर्मचारियों ने नियमों का हवाला देकर मना किया तो मारपीट पर उतारू हो गए।
जानकारी के मुताबिक रात करीब 9:15 बजे बाइक सवार युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचे। कर्मचारियों ने साफ कह दिया कि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस पर युवक गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि उन्होंने फोन कर अपने साथियों को भी बुला लिया और पंप कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया।
पेट्रोल पंप स्वामी रोहित कपूर ने बताया कि कर्मचारियों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी और उन्हें भी जानकारी दी। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पंप स्वामी ने गांव गदनपुर निवासी पवन यादव, आशीष यादव सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।