ग्राम प्रधान की लापरवाही से ताजपुर अड्डा में फैली गंदगी, बीमारियों का बढ़ा खतरा

Pradeep Yadav
2 Min Read

अलीगंज, एटा- एटा जनपद के अलीगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ताजपुर अड्डा में स्वच्छ भारत मिशन की पोल खुलती नज़र आ रही है। गांव निवासी आदित्य प्रताप सिंह उर्फ गोलू पुत्र आनंदपाल सिंह ने बताया कि वह कई वर्षों से ग्राम प्रधान त्रिवेणी देवी से नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ। नाली न बनने के कारण घरों के पास गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और गांव में डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर सचिव, बीडीओ और अन्य अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी मुद्दा उठाया गया, मगर किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही। गंदगी और जलभराव से लोगों का जीना दूभर हो गया है।
ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जागरूकता फैलाने और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात कर रहे हैं, तो आखिर जमीनी स्तर पर जिम्मेदार ग्राम प्रधान त्रिवेणी देवी क्यों योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नाली निर्माण कार्य कराए जाने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

See also  कल्पतरू फाइनेंस कम्पनी की 265-305 बीघा जमीन कुर्क, अपराधियों पर चला बाबा का बुलडोजर
See also  CNG की दिल्ली में आज से नई कीमतें लागू, कीमतों में 95 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement