– “परिवारवादी तिकड़ी तनाव में, मुंगेरीलाल के सपने देख रही है सपा-कांग्रेस-आरजेडी: मौर्या”
– “85 पैसे खा जाने वाले अब तड़प रहे, मोदी सरकार करेगी पाई-पाई की वसूली”
– “भूकंप-एटम बम फुस्स, राहुल गांधी ट्विटर की राजनीति छोड़ें: केशव प्रसाद मौर्या”
आगरा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने प्रदेश के तेज़ी से हो रहे विकास को लेकर विपक्ष पर करारा वार किया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार पर जनता का विश्वास लगातार मज़बूत हो रहा है, लेकिन यही बात सपा, कांग्रेस और आरजेडी जैसी विपक्षी पार्टियों को नागवार गुजर रही है।
मौर्या ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आँखों पर सैफई का चश्मा चढ़ा है, इसलिए उन्हें यूपी का विकास दिखाई नहीं देता। डिप्टी सीएम शनिवार को आगरा पहुंचे थे, उन्होंने समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर चुटकी ली और करारा हमला बोला।
परिवारवाद पर हमला
मौर्या ने कांग्रेस, सपा और आरजेडी को “परिवारवादी तिकड़ी” बताते हुए कहा कि यह पार्टियां तनाव और अवसाद में फँसी हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “ये लोग मुंगेरीलाल की तरह सत्ता के सपने देखना छोड़ दें।”
वोटर लिस्ट और भ्रष्टाचार का मुद्दा
एसआईआर के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने सवाल उठाया कि मृत मतदाताओं, घुसपैठियों और डुप्लीकेट नामों को मतदाता सूची में क्यों रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सही काम का विरोध करना राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव की आदत बन चुकी है, लेकिन देश इसे स्वीकार नहीं करेगा।
भ्रष्टाचार पर मौर्या ने पूर्व पीएम राजीव गांधी का हवाला देते हुए कहा कि पहले एक रुपये में से 85 पैसे बीच में ही खप जाते थे। अब पीएम मोदी कहते हैं, “न खाऊँगा, न खाने दूँगा” और बेईमानों से पाई-पाई की वसूली होगी।
राहुल गांधी पर कटाक्ष
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मौर्या ने कहा कि वे कभी भूकंप, कभी एटम बम की बात करते हैं लेकिन न भूकंप आया, न बम फूटा। उन्होंने कहा कि राजनीति ट्विटर से नहीं बल्कि धरातल पर काम करने से होती है।
पीएम मोदी की नीति का उल्लेख
मौर्या ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हर पल देश के विकास में लगा रहे हैं। भारत अब 11वें से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। अपने जन्मदिन पर पीएम ने देश को स्वदेशी और स्वास्थ्य का महामंत्र दिया है, जो देश को महाशक्ति बनाने में सहायक होगा।