आगरा, तौहीद खान: आगरा में एमएम गेट डिविजन चौकी के इंचार्ज अंकुर राठी को एक डॉक्टर की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोकना महंगा पड़ गया। इस घटना के बाद डॉक्टरों में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने चौकी इंचार्ज अंकुर राठी को लाइन हाजिर कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
घटना एमएम गेट डिविजन चौकी के पास हुई। चौकी इंचार्ज अंकुर राठी ने एक डॉक्टर की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। डॉक्टर की गाड़ी रोके जाने के बाद डॉक्टरों का एक समूह विरोध में एकत्रित हो गया। डॉक्टरों ने इसे पुलिस की मनमानी बताते हुए नाराजगी जाहिर की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल डीसीपी सिटी सोनम कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को शांत करने और डॉक्टरों के आक्रोश को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की। डीसीपी ने चौकी इंचार्ज अंकुर राठी को लाइन हाजिर करने का फैसला लिया।
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस और आम जनता, खासकर मेडिकल समुदाय के बीच तनाव को उजागर किया है। डॉक्टरों का कहना है कि ड्यूटी पर जा रहे चिकित्सकों के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है।