खेरागढ़। केंद्र सरकार के आह्वान पर चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ एवं अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा के निर्देशानुसार भूमि फाउंडेशन IEC टीम द्वारा सोमवार को स्थानीय विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता एवं वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। बच्चों ने रंगोली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ समाज और स्वच्छ भारत के सपने को जीवंत किया। वहीं वॉल पेंटिंग के जरिए स्वच्छ एवं सुंदर नगर बनाने का संकल्प प्रस्तुत किया गया। दीवारों पर बनाई गई आकर्षक पेंटिंग्स ने न केवल विद्यालय परिसर को खूबसूरत बनाया बल्कि उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की ओर प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि जीवन शैली होनी चाहिए।
अंत में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं स्वच्छ रहेंगे और अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखेंगे।