मामले की सूचना पर उप जिलाधिकारी कुरावली नीरज द्विवेदी के साथ थाना पुलिस मौजूद
बिछवा/मैनपुरी
थाना क्षेत्र के गांव हन्नूखेड़ा काली नदी के पुल से एक 18 वर्षीय युवती ने पुल के ऊपर स्कूटी को खड़ा कर चप्पल वहीं उतार कर काली नदी में छलांग लगा दी ।वहां से गुजर रहे राहगीर की नजर पड़ी उसे डूबता देख शोर मचाया। आसपास ग्रामीण एकत्रित हो गए मामले की सूचना पर थाना पुलिस व उप जिलाधिकारी कुरावली घटनास्थल पर पहुंचे। युवती को तलाशने का अभियान चलता रहा।
गांव सिमरई निवासी स्वीटी पुत्री सुबोध राठौर उम्र 18 वर्ष अपने कपड़ों की दुकान जो बॉबी कलेक्शन हन्नूखेड़ा में है पर अपने भाई बॉबी के साथ बैठी थी। उसके फोन पर उसके मंगेतर जिससे फरवरी माह में शादी होनी थी शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी आलोक से उसे फोन पर बात हुई। और स्कूटी को स्टार्ट कर फोन को वही रखा और काली नदी के पुल पर जाकर चप्पल उतार कर स्कूटी को खड़ा कर काली नदी में छलांग लगा दी। मंगेतर से क्या बातें हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ। वहां से गुजर रहे एक बुजुर्ग को युवती डूबती हुई दिखाई दी तो शोर मचाने लगे। आसपास सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए परिजन रोते विलखते रहे । मामले की सूचना पर उप जिला अधिकारी कुरावली नीरज द्विवेदी के साथ थाना पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। प्राइवेट आसपास के गोताखोर से नदी में उसे तलाशने का प्रयास किया। एसडीआरएफ की टीम के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। हरदोई से टीम रवाना हो गई है जो शाम तक पहुंचेगी। नदी में छलांग लगाने जाने की खबर के बाद आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बन गया। थाना अध्यक्ष दुबे ने बताया कि पुलिस नदी के किनारे कांबिंग कर रही है युवती की तलाश जारी है।