मथुरा. नगर निगम धोलीप्याऊ क्षेत्र की कई गलियों का शुभारंभ आज छावनी परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन डॉ.कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट द्वारा नारियल फोड़कर किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद के प्रतिनिधि एवं छावनी परिषद के पूर्व पार्षद चौधरी वीरेंद्र सिंह सेल टैक्स के पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर चंद्रपाल सिंह पुनिया एडवोकेट आर्मी के पूर्व सूबेदार पंडित रमेश चंद शर्मा पूर्व पार्षद विनोद भारद्वाज धोली प्याऊ मंडल अध्यक्ष नितिन कौशिक पूर्व सूबेदार जगबीर सिंह विशाल गुप्ता एवं प्रभात आज गणमान्य नागरिकों ने पार्षद द्वारा कराए गए कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर छावनी परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन उपमन्यु ने कहा कि शंकर गली राजाराम पट्टी क्षेत्र की 190 मी. लंबाई में यह कार्य प्रारंभ हुआ है। राजाराम पट्टी क्षेत्र की गलियों का निर्माण पहले छावनी परिषद द्वारा मेरे कार्यकाल में कराया गया था और आज नगर निगम के क्षेत्रीय पार्षद द्वारा इन गलियों का नव निर्माण कराया जा रहा है और क्षेत्रीय पार्षद एवं महापौर के प्रयासों से अन्य गलियों का भी नव निर्माण कराया जाएगा।