-शातिर बदमाश के खिलाफ आगरा, मथुरा में दर्ज हैं दो दर्जन आपराधिक मामले
(कोमल सोलंकी)
मथुरा। एसओजी टीम व थाना हाईवे पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 25 हजार के इनामी अन्तरजनपदीय शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। नेत्रपाल पुत्र दरयाव सिंह निवासी मांगरौल जाट थाना अछनेरा जिला आगरा उम्र करीव 35 वर्ष पुष्पांजली उपवन के पास खाली प्लाट में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा व भारी मात्रा में जिन्दा व खोखा कारतूस व चोरी के कंगन पीली धातु, मेडिल पीली धातु, 4900 रुपये व ताले तोडने के उपकरण व चोरी की एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद मथुरा व आगरा में करीव दो दर्जन मकानो से चोरी, गैगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के मुकदमें पंजीकृत है।
अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी का आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त अपने साथियों के साथ बंद मकानों की रैकी कर रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देते है। अभियुक्त जनपद मथुरा के थाना हाईवे व थाना कोतवाली के मुकदमों में वांछित हैं। इनके कब्जे से एक कंगन पीली धातु चोरी का, मेडल के दो टुकडे पीली धातु चोरी का, एक मोबाइल चोरी का, 4900 रुपये चोरी के, एटीएम कार्ड चोरी का, एक तमंचा, चार कारतूस जिन्दा, तीन खोखा कारतूस, चोरी करने के लिए ताला तोडने के उपकरण हथोड़ा, पेचकस, कैंची कटर, एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर बिना नंबर प्लेट चोरी की आदि बरामद किये गये।
इसके खिलाफ आगरा और मथुरा में दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है।